About Us

1992 तक कुछ भी नहीं होने के कारण एक बैठक मेरे घर पर आयोजित की गई जिसमें 150 कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे। उस बैठक में सर्व सहमति से मुझको अध्यक्ष, श्री विश्वनाथजी पोद्दार को उपाध्यक्ष एवं श्री राधेश्यामजी झुनझुनवाला को मंत्री बनाया गया। समय-समय पर श्री सरदारीलालजी जैन ने पदाधिकारियों को प्रोत्साहित किया एवं इस कार्यों को करते रहने की प्रेरणा दी। परिचय सम्मेलन की शुरुआत करने के लिए उस समय श्री विजयजी चौधरी एवं स्व. मुरलीधरजी पटवारी ने अहम भूमिका निभाई एवं आयोजकों का उत्साह वर्धन करके मनोबल बढ़ाया। सन 1992 में बजाज हॉल में दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के विवरण के साथ एक परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी किया गया।

प्रारम्भ में संस्था को समाज के लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। यह कहा गया कि हमारे संस्कार इस तरह के प्रदर्शन की अनुमति नहीं देते हैं हमारे बच्चे मंच पर नहीं आयेंगे। निश्चय ही शुरू में समाज से संबंधित कोई भी नया कार्य शुरु करने पर विरोध का सामना तो करना पड़ता है चाहे वह कार्य समाज के लिए कितना ही उपयोगी क्यों न हो? परन्तु परिचय सम्मेलन में आये अपार जन समूह के उत्साह को व युवक-युवतियो द्वारा जिस आत्मविश्वास से मंच पर से अपने विचार व्यक्त किये उसे देखकर सब विरोध करने वालों को अपने विचार बदलने पड़े, तथा वे लोग आयोजकों को बधाई देने लगे। इस तरह से मुंबई में अग्रवाल समाज के लिए विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन की शुभ शुरूआत हुई। 1999 तक संस्था वर्ष में एक बार दो दिवसीय खुले परिचय सम्मेलन का आयोजन करती रही। इस कार्य के लिए जब कार्यालय के लिए जगह की बात आई तो स्व. विश्वनाथ पोद्दारजी ने अपनी जगह संस्था के कार्यालय के उपयोग के लिए निःशुल्क सहर्ष प्रदान की। कार्यालय के लिए स्वयं की जगह मिलने के पश्चात संस्था की गतिविधियों में तेजी आई।

अग्रवाल समाज बोरीवली ने उपनगर में कार्यालय खोलने के लिए गंगासहाय हॉल उपलब्ध कराया। 22-08-1996 को मुंबई के उपनगर बोरीनली के गंगासहाय हॉल में मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सममेलन की पहली शाखा खोली गई। इस कार्यालय का कार्य इन्दिरा अग्रवाल ने संभाला। उनके बाद श्रीमती बेला जैन ने बोरीवली कार्यालय का प्रबन्ध संभाला फिर मलाड कार्यालय में संयोजिका के रूप में सामूहिक विवाह के लिए अभिभावकों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई व सामूहिक विवाहों को सफलता दिलाई। 8-2-1998 को संस्था नें पहले सामूहिक विवाह का आयोजन किया इसमें नौ जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। पूर्वी उपनगर में परिचय सम्मेलन की शुरूवात थाना शहर से की गई। थाना में संस्था के आजीवन सदस्यों की एक उपसमिति गठित की गई जिसमें स्व. श्री सीताराम जी अग्रवाल अध्यक्ष, श्री महेश आर. अग्रवाल मंत्री व श्री बांकेलाल डी. अग्रवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त करके 15 मार्च 1998 को एक दिवसीय परिचय सम्मेलन का संस्था के तत्वावधान में बीम्स पैराडाइज स्कूल के प्रांगण में आयोजन किया गया।